Saturday, April 4, 2009

New Creation for Old Story

तितलियों को पकड़ना उस की आदत थी
हर एक से लड़ना उस की आदत थी

वो जिसको तन्हाई से डर लगता था
मगर तन्हाई में रहना उस की आदत थी

वो मेरे हर झूठ से खुश होता
जिसे हमेशा सच बोलने की आदत थी

वो एक आंसू भी गिरने पर खफ़ा होता था
जिसे तन्हाई में रोने की आदत थी

वो कहता था कि मुझे भूल जाएगा
जिसे मेरी हर बात याद रखने की आदत थी

हमेशा माफ़ी मांगने के डर लगता था
पर गलतियाँ करना उस की आदत थी

वो जो दिल ओ जान निछावर करता था मुझ पे
मगर छोटी सी बात पे रूठना उस की आदत थी

हम उस के साथ चल दिए यह जानते हुए भी
राह में हर एक को छोड़ देना उस की आदत थी।

2 comments:

  1. Yun to oopar se hasna fitrat thi hamari,
    Batain aapki palkain nam kar gayin hamari.

    ReplyDelete